देश की खबरें | दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिसंबर में यह चौथी बार है जब न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने आगे शीतलहर का अनुमान जताया है।

पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 और 66 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने मंगलवार को शीतलहर की स्थिति का अनुमान जतया है और मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः करीब 24 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को शाम 4 बजे 379 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो रविवार को 294 ("खराब" श्रेणी में) था।

समीर ऐप के अनुसार, 37 निगरानी स्टेशन में से कुल 18 ने वायु गुणवत्ता को "गंभीर" श्रेणी में, 16 ने "बहुत खराब" श्रेणी में और शेष स्टेशन ने "खराब" श्रेणी में दर्ज किया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सोमवार को प्राथमिक प्रदूषक पीएम 2.5 था।

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने कहा कि अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में रहेगी, जिसमें सुधार होने की संभावना है क्योंकि हवा की गति धीमी रहने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)