देश की खबरें | मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा सांसद ने भाजपा को ‘कौरव’ कहा, भाजपा ने अखिलेश को चुनावी हिंदू कहा

अयोध्या (उप्र), नौ जनवरी अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। पांच फरवरी को यह उपचुनाव है।

सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा की तुलना महाभारत के ‘कौरवों’ से की है, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने अखिलेश यादव को ‘चुनावी हिंदू’ बताया है।

वीरेंद्र सिंह ने यादव और भगवान कृष्ण के बीच समानताएं इंगित करते हुए भाजपा को ‘कौरवों’ की सेना बताया।

उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि यादव में ‘भगवान कृष्ण का डीएनए’ है और कहा कि “उनकी आनुवंशिक संरचना में कोई अंतर नहीं है”।

उन्होंने कहा, "अयोध्या में कौरवों की हार होगी।"

उन्होंने कहा कि महाभारत में छल-कपट से पांडवों को हराने की कोशिश की गई थी और अयोध्या में भी ऐसा ही जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलेगी।

चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा का नाम लिए बिना उस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में उन्हें जवाब मिला था, उसी तरह मिल्कीपुर में भी उन्हें जवाब मिलेगा।

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को चुनावी हिंदू करार दिया और उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

त्रिपाठी ने कहा कि अपराधियों के बचाव में खड़ी सपा को इस बार जनता हराकर सबक सिखाएगी।

भाजपा ने अभी तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन सपा ने फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पर भरोसा जताया है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद विधायक के रूप में सीट खाली करने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)