Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने पार्षद और सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या की

जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में घुसकर ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

आतंकवाद/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Befunky)

श्रीनगर, 30 मार्च : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में घुसकर ब्लॉक विकास परिषद (BDC) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे अज्ञात बंदूकधारी सोपोर नगर पालिका परिसर में घुस गए और निर्दलीय बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफकत अहमद को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि रियाज और शफकत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त परिषद की बैठक चल रही थी.

अधिकारियों ने कहा कि आतंकी हमले में एक अन्य सदस्य शमशुद्दीन पीर भी घायल हो गए. पीर की जांघ में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, '' सोपोर में नगर निकाय कार्यालय पर एक आतंकी हमला होने की खबर आ रही है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' यह भी पढ़ें : Bank Holidays in April 2021: अप्रैल में 15 दिन बैंक हॉलिडे, इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक

हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे शर्मनाक हरकत करार दिया. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि कश्मीर में काफी रक्तपात हो चुका है और जब प्रदेश तरक्की की कोशिश कर रहा है तब आतंकी संगठन और उनके आका बौखला गए हैं.

Share Now

\