देश की खबरें | मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

तिरुवनंतपुरम, सात अक्टूबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को केरल के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में मध्यम स्तर की बारिश जारी है

जिलावार वर्षा पूर्वानुमान के अनुसार पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं कासरगोड को छोड़कर शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगर किसी क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है तो इसका मतलब है कि वहां बहुत भारी बारिश (छह सेंटीमीटर से 20 सेमी) हो सकती है।

अगर किसी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है तो इसका मतलब है कि वहां (छह सेंटीमीटर से 11 सेमी के बीच) भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सप्ताह के दौरान केरल, माहे और लक्षद्वीप में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है।

इसके अतिरिक्त सात से 11 अक्टूबर के बीच केरल और माहे में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसमें कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

प्राधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है क्योंकि लगातार बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर बाढ़ आ सकती है और जलभराव हो सकता है।

मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है।

मौसम विभाग ने कहा है कि सात अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने की अनुमति नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)