देश की खबरें | ‘एक दिन पहले ही मिले थे, हंसी-मजाक भी हुआ था’ : आत्महत्या करने वाले छात्र के मित्र ने कहा

कोटा (राजस्थान), 13 दिसंबर कोटा में रहकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उनमें से एक के मित्र का कहना है कि घटना से पहली शाम हुई मुलाकात के दौरान वह तनाव में नहीं लग रहा था।

पुलिस ने सोमवार को बताया था कि पिछले 12 घंटों में दो जगहों पर हुई आत्महत्या की घटनाओं में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त करें और छात्रों को इंजीनियरिंग (जेईई) तथा मेडिकल (नीट) के अलावा करियर के अन्य विकल्पों के बारे में बताएं।

सोमवार की सुबह नीट की तैयारी कर रहे अंकुश आनंद (18) और जेईई की तैयारी कर रहे उज्जवल कुमार (17) ने अपने पीजी के कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि तीसरा छात्र प्रवण वर्मा (17) मध्य प्रदेश का रहने वाला है और वह नीट की तैयारी कर रहा था।

कुमार के बचपन के दोस्त विपुल शर्मा ने मंगलवार को शवगृह के बाहर मीडिया को बताया कि वह रविवार कर शाम खाना खाते वक्त उससे मिला था।

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं जवाहर नगर की ओर से आ रहा है और हमारे बीच हंसी-मजाक भी हुआ। मुझे नहीं लगा कि उसे किसी प्रकार का तनाव भी है। सबकुछ सामान्य लग रहा था।’’ उसने यह भी बताया कि कुमार और आनंद एक ही पीजी के अलग-अलग कमरों में रहते थे और वे मित्र नहीं थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)