Himachal Pradesh Weather Update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में कई जगहों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की

हिमाचल प्रदेश के मौसम कार्यालय ने बुधवार को राज्य भर में कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है.

Lightning (Photo Credit: Pixabay)

शिमला, 17 मई: हिमाचल प्रदेश के मौसम कार्यालय ने बुधवार को राज्य भर में कुछ जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है. राज्य में बुधवार को बारिश होने की संभावना है, जो शनिवार तक जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: Delhi Weather: IMD ने की दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने खेतों में फसलों, फलदार वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए किसानों को पर्याप्त व्यवस्था करने और कीटनाशकों के छिड़काव को फिर से शुरू करने की सलाह दी है.

राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मंगलवार को कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, लाहौल और स्पीति जिले का केलांग रात में सबसे ठंडा इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक मार्च से 16 मई तक मानसून पूर्व मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य 214 मिलीमीटर के मुकाबले 223.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो चार प्रतिशत अधिक थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\