जरुरी जानकारी | कोविड लहर के बावजूद विलय एवं अधिग्रहण अप्रैल तक 8 प्रतिशत बढ़कर 32.3 अरब डालर तक पहुंचा: रिपोर्ट

मुंबई, नौ मई इस साल अप्रैल अंत तक प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी बाजार से जुटाई गई राशि में 133 प्रतिशत का जोरदार उछाल दर्ज किया गया वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर होने के बावजूद इस अवधि में विलय एवं अधिग्रहण सौदे आठ प्रतिशत बढ़कर 32.3 अरब डालर पर पहुंच गये। इस दौरान इक्विटी पूंजी के 437 सौदे किये गये।

रिफिनिटिव द्वारा जुटाये गये आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल तक पूंजी बाजार से 28 आईपीओ के जरिये 2.7 अरब डालर जुटाये गये। यह पिछले साल इसी अवधि में जुटाई गई राशि से 133 प्रतिशत अधिक रही। रिफिनिटिव लंदन स्टॉक एक्सचेंज की इकाई है और वित्तीय बाजारों के आंकड़ों के मामले में वैश्विक स्तर पर कार्य करती है।

वित्तीय बाजार में दूसरा प्रोतसाहन निजी इक्विटी सौदेों से मिला जहां इस अवधि में हुये सौदे 110 प्रतिशत बढ़कर 5.9 अरब डालर पर पहुंच गये। इस वर्ग में अप्रैल तक 93 सौदे किये गये। सीमा पार सौदों की यदि बात की जाये तो यह चार प्रतिशत बढ़कर 14.3 अरब डालर के रहे जिसमें 124 सौदे हुये। वहीं रणनीतिक सौदों में इस दौरान मामूली गिरावट रही और यह तीन प्रतिशत घटकर 26.4 अरब डालर तक रहे जिसमें 338 सौदे किये गये।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान इक्विटी पूंजी बाजार में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जिसमें 62 इश्यू जारी किये गये और 8 अरब डालर की पूंजी जुटाई गइ्र। हालांकि इस दौरान रिण पत्रों के मामले में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कुल मिलाकर पूंजी सौदों से जु़ड़ी गतिविधियों की यदि बात की जाये तो कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इस पर ज्यादा प्रभाव नहीं दिखाई दिया। एक जनवरी से 31 मार्च की अवधि में 97 सौदों में 17.4 प्रतिशत बढ़कर 25.3 अरब डालर हो गये। इसका तातपर्य यह हुआ कि अकेले अप्रैल माह में ही सात अरब डालर के सौदे हुये हैं।

रिफिनिटिव के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष की पहली ततिमाही में सौदों की संख्या की यदि बात की जाये तो यह 20.5 प्रतिशत घटकर 122 से 97 सौदे रह गई। औषधि, प्रौद्योगिकी, रियल एस्टेट, उपभोक्ता और ऊर्जा क्षेत्र में मार्च तिमाही के दौरान गतिविधियां तेज रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)