देश की खबरें | आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण दिल्ली में पारा नियंत्रित रहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण शुक्रवार को पारा नियंत्रित रहा, इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो तीन दिन में छिटफुट बारिश होने की संभावना जतायी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण शुक्रवार को पारा नियंत्रित रहा, इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो तीन दिन में छिटफुट बारिश होने की संभावना जतायी है।

भारत मौसम केंद्र ने कहा है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया है ।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM गहलोत को चिठ्ठी लिखकर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, नहीं सुना था किसी मुख्यमंत्री का ऐसा बयान, नहीं होनी चाहिए दबाव की राजनीति.

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार शहर में अगले दो तीन दिन में केवल हल्की बारिश होगी ।

उन्होंने बताया कि 'मानसून की धुरी 27 जुलाई से पुन: उत्तर की ओर खिसकना शुरू हो जाएगी, जिससे सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शहर में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है ।'

यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1062 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 54 की मौत.

सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक ​डिग्री अधिक है ।

राजधानी में आर्द्रता 94 फीसदी रही ।

इस साल एक जून को मॉनसून के मौसम की शुरूआत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश हुयी है ।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल दो दिन पहले 25 जून को मॉनसून दिल्ली आया था । राजधानी में मॉनसून के मौसम में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\