देश की खबरें | मानसिक रूप से विक्षप्ति युवक ने घूंसे मार-मारकर छह वर्षीय बहन को मार डाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीय युवक ने घर में ''उसका खाना बिखेर देने'' से नाराज होकर अपनी छह वर्षीय बहन की घूंसे मार-मारकर जान ले ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बुलंदशहर, 29 जून उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीय युवक ने घर में ''उसका खाना बिखेर देने'' से नाराज होकर अपनी छह वर्षीय बहन की घूंसे मार-मारकर जान ले ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, लड़की का शव रविवार दोपहर को जिले के सिकंदराबाद इलाके में उनके गांव के बाहर एक खेत में मिला।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया : 29 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी गौरव प्रजापति गेंदपुर शेखपुर गांव के अपने घर में ''उसका खाना बिखेर देने'' के कारण अपनी बहन से नाराज था।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा, '' इसके बाद, रविवार सुबह करीब 11 बजे गौरव अपने छोटे भाइयों सौरभ (11), बिट्टू (7.5) और छह वर्षीय बहन के साथ वन क्षेत्र में खजूर खाने गया। कुछ देर बाद उसने भाइयों को घर वापस जाने को कहा। वे जाने के इच्छुक नहीं थे लेकिन गौरव ने उन्हें धमकाया तो वे चले गए।''
यह भी पढ़े | चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट.
उन्होंने कहा, '' दोपहर करीब ढाई बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त गौरव ने छोटी बहन के चेहरे पर घूसें मार-मारकर उसे घायल कर दिया और बाद में उसकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने गांव के बाहर एक खेत में शव पड़ा देखा।''
सिंह ने कहा कि आरोपी के पिता की ओर से दर्ज करायी गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 304 (हत्या की श्रेणी में नहीं आने वाली गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि गौरव को पुलिस हिरासत में लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)