खेल की खबरें | लगातार ‘बायो बबल’ में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लगातार ‘बायो बबल’ में रहना क्रिकेटरों के लिये मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिये किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा ।
दुबई, छह नवंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लगातार ‘बायो बबल’ में रहना क्रिकेटरों के लिये मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिये किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा ।
भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद आस्ट्रेलिया रवाना होगी यानी एक ‘बायो बबल’ से उसे दूसरे में जाना होगा ।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Qualifier 1: दिल्ली पर बड़ी जीत से मुंबई छठी बार आईपीएल फाइनल में.
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ यह लगातार हो रहा है । हमारे पास बेहतरीन टीम है तो यह उतना कठिन नहीं लग रहा । बायो बबल में रह रहे सभी लोग शानदार है, माहौल अच्छा है । यही वजह है कि हम साथ खेलने का और बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन लगातार ऐसा होने से यह कठिन हो जाता है ।’’
आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं । इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे ।
कोहली ने कहा ,‘‘ मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा । टूर्नामेंट या दौरा कितना लंबा है और खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका क्या असर पड़ेगा वगैरह । एक जैसे माहौल में 80 दिन तक रहना और दूसरा कुछ नहीं करना । या बीच में परिवार से मिलने की अनुमति होना । इन चीजों पर गंभीरता से विचार करना होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आखिर में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस बात की बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिये ।’’
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूर श्रृंखला खेलेगी जो जैविक सुरक्षित माहौल में ही होगी ।
आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भी ‘बायो बबल’ से हो रही मानसिक थकान के कारण बिग बैश लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं । इंग्लैंड के सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर भी बबल से निकलने के दिन गिन रहे हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)