Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व कप में अब पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी जिसकी शुरुआत अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले महिला टी20 विश्व कप से होगी.

महिला टी20 विश्व कप (Photo Credits: Twitter)

दुबई, 17 सितंबर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व कप में अब पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी जिसकी शुरुआत अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले महिला टी20 विश्व कप से होगी. आईसीसी के बयान के अनुसार महिला टी20 विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को अब 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डालर मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 विश्व कप जीतने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी. इस तरह से इसमें 134 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारतीय पुरुष टीम को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप का विजेता बनने पर 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी. आईसीसी ने कहा,‘‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.’’ यह भी पढ़ें : Women’s T20 World Cup 2024: कौन है भारत के लिए शतक जड़ने वाली एकमात्र खिलाड़ी?

बयान के अनुसार,‘‘यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया. इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है.’’ महिला टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Danish Kaneria Slams PCB: पाक पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने की चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना, देखें वीडियो

SA W vs NZ W Final ICC Womens T20 World Cup 2024 Live Streaming: आज टी20 वर्ल्ड फाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

2024 ICC Women's T20 World Cup Semi Finals Schedule: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के शेड्यूल का ऐलान, जानें एलिमिनेटर राउंड में किससे, किसका होगा मुकाबला

ENG W vs WI W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Scorecard: वेस्टइंडीज ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर, हीली मैथ्यूज, क़ियाना जोसेफ़ ने मचाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\