नयी दिल्ली, 26 सितंबर: आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई सदस्यों ने मंगलवार को यहां दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सदन की कार्यवाही के दौरान एक -दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही निर्धारित समय दो बजे से करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुई. भाजपा के कुछ सदस्य आप विरोधी नारे लगाने लगे जिसके बाद कुछ आप पार्षदों ने भी भाजपा विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये.
महापौर शैली ओबरॉय ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाये रखने का आह्वान किया तथा 15 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया.कुछ सदस्य आसन के समीप भी आ गये और उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर ‘वार्ड कमेटी का गठन करो’ जैसे नारे लिखे थे।
सदन स्थगित कर दिये जाने के बाद भी कई सदस्य नारे लगाते रहे. बाद में सदन की कार्यवाही बहाल हुई. एमसीडी मुख्यालय यहां सिविक सेंटर में है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)