श्रीनगर, दो अप्रैल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में बेरोजगार युवाओं को अपनी हताशा निकालने के वास्ते मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए उकसाया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मस्जिद के इमाम को कथित तौर पर बदमाशों ने पीटा और पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा दावा करती है कि उसने कश्मीर में युवाओं के हाथों में पत्थरों की जगह लैपटॉप दे दिए हैं।
उन्होंने कहा, “लेकिन देश के बाकी हिस्सों में जो कुछ हो रहा है उस पर एक नजर डालने से ही इस बात के पर्याप्त सबूत मिल जाते हैं कि उन्होंने असंतुष्ट बेरोजगार युवाओं को केवल अपनी हताशा निकालने के लिए मुसलमानों पर लाठियां और डंडा चलाने के लिए उकसाया है।”
मुफ्ती ने कहा कि यह दुखद है कि जबतक युवा मुसलमानों को निशाना बना सकते हैं, तबतक उन्हें अपना भविष्य बर्बाद होने की भी परवाह नहीं है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा, “ दो करोड़ नौकरियों के अपने वादे को पूरा करने के बजाय उन्होंने (भाजपा ने) उन्हें (युवाओं को) गुंडा बना दिया है। यह भी दुखद है इन युवाओं को तब तक अपना भविष्य बर्बाद होने से कोई दिक्कत नहीं है जब तक उन्हें मुसलमानों को दंडित करने और अपमानित करने का मौका मिलता रहेगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)