नयी दिल्ली, तीन जून भारतीय जनता पार्टी की नेता और गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की हेमा को 35 मतों के अंतर से हराकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की रिक्त सीट जीत ली।
मंगलवार को एमसीडी की आम सभा की बैठक में यह चुनाव हुआ।
कुल 227 वोट में से शर्मा को 130 वोट मिले, जबकि हेमा को 95 वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध घोषित किए गए।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने शर्मा को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव नगर निगम के कामकाज में सार्थक योगदान देगा।
उन्होंने जैतपुर (वार्ड 184) की पार्षद हेमा की भी शानदार चुनाव लड़ने के लिए सराहना की।
गौतमपुरी (वार्ड 226) का प्रतिनिधित्व करने वाली सत्या शर्मा अब स्थायी समिति में शामिल होंगी। स्थायी समिति एमसीडी की निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, विशेष रूप से वित्तीय और नीतिगत मामलों में।
एमसीडी के वित्त की देखरेख करने वाली समिति पिछले ढाई साल से पूरी तरह से क्रियाशील नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY