मुंबई: अजिंक्य नाईक मंगलवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी संजय नाईक को 107 मतों से हराकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के नये अध्यक्ष बन गये. एमसीए के निवर्तमान सचिव अजिंक्य ने 221-114 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की. सैंतीस साल के अजिंक्य को अनुभवी राजनेता और बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का समर्थन प्राप्त था. वह एमसीए के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं.
उनके प्रतिद्वंद्वी संजय एमसीए के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं. उन्हें आशीष शेलार समूह का समर्थन प्राप्त था. भाजपा नेता शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी हैं. टी20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में अमोल काले के असामयिक निधन के बाद चुनाव प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई थी. Amol Kale Dies: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन, भारत-पाक मैच देखने पहुंचें थे न्यूयॉर्क
अजिंक्य ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘यह जीत अमोल काले की अनुकरणीय उपलब्धि का प्रमाण है. मेरा प्रयास मुंबई क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को दोहराना और उनकी विरासत को आगे ले जाना होगा.’’
चुनावों में कुल 335 मत डाले गए. मतदान करने वालों में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एवं राष्ट्रीय और मुंबई के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, जहीर खान, संजय मांजरेकर, बलविंदर सिंह संधू और पारस म्हाम्ब्रे भी शामिल थे.
मतदाताओं में मैदान क्लब के सदस्य, जिमखाना क्लब और कॉलेज के प्रतिनिधि भी शामिल थे. चुनाव अधिकारी जेएस सहारिया ने नतीजे की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मतों की गिनती 14 दौर में पूरी हुई. किसी भी उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने किसी भी मतपत्र पर आपत्ति नहीं जताई और सभी मत वैध माने गए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस गिनती के अंत में, संजय नाईक को 114 वोट मिले, जबकि अजिंक्य नाईक को 221 वैध वोट मिले. किसी भी उम्मीदवार ने पुनर्गणना की मांग नहीं की, इसलिए एजीएम को फिर से बुलाया गया और अजिंक्य नाईक को एमसीए अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)