Mayor Case: CM केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया; कहा- "कठिन समय" में लोकतंत्र को बचाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में फैसले के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने इस "कठिन समय" में लोकतंत्र को बचाया है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 20 फरवरी : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में फैसले के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने इस "कठिन समय" में लोकतंत्र को बचाया है. उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव के परिणाम को पलटते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया महापौर घोषित किया. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए बड़ी जीत है.

उन्होंने कहा, "इस चुनाव से यह संदेश मिला है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन के दल एकजुट रहें और रणनीतिक रूप से काम करें, तो वे भाजपा को हरा सकते हैं." केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चंडीगढ़ महापौर चुनाव में 36 में से आठ वोट ‘चुरा’ सकती है, तो वह आगामी आम चुनाव में क्या करेगी, जिसमें 90 करोड़ लोग मतदान करेंगे. यह भी पढ़ें : PM Modi UP Visit: पीएम मोदी 22 फरवरी को यूपी दौरे पर, वाराणसी में इंटरैक्टिव संत रविदास संग्रहालय की रखेंगे आधारशिला

इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद." भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की. महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया. सोनकर को अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 मतों के मुकाबले 16 मत मिले.

Share Now

\