16 मई की ताजा खबरें और अपडेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

तीन साल से चल रहे यूक्रेन युद्ध में यह पहला मौका होगा जब रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के लिए साथ बैठेंगे. हालांकि यह एक निचले स्तर की बैठक होगी जिसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शामिल नहीं होंगे.तुर्की: यूक्रेन और रूस के बीच आज आमने-सामने बातचीत की उम्मीद

यूक्रेन और रूस के बीच आज सीधी बातचीत होने की उम्मीद

तुर्की के इस्तांबुल में शुक्रवार, 16 मई को रूस और यूक्रेन के बीच सीधे बातचीत होने की उम्मीद है. तीन साल में यह पहला मौका होगा, जब दोनों देश युद्ध के दौरान आपस में सीधे बातचीत करेंगे. तुर्की के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया कि तीन सालों में पहली बार दोनों देशों की सीधी मुलाकात तुर्की के नुमाइंदों की मौजूदगी में होने जा रही है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी बताया कि अमेरिका, यूक्रेन और तुर्की के बीच त्रिपक्षीय बातचीत की योजना भी है. साथ ही रूस, यूक्रेन व तुर्की के बीच भी ऐसी ही बातचीत होगी.

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्री मार्को रूबियो कर रहे हैं. उन्होंने रिपोर्टरों से कहा कि अमेरिका को इस्तांबुल में यूक्रेन से जुड़ी बातचीत से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. इसी दौरान रूस के मुख्य मध्यस्थ व्लादिमीर मेदिन्स्की ने इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी को बताया कि उनका प्रतिनिधिमंडल सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) यूक्रेनी पक्ष का इंतजार करेगा और बिना किसी शर्त के सीधी बातचीत के लिए तैयार है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह बातचीत में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनके रूसी समकक्ष राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद शामिल होने से इनकार कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन का खुद ना आकर "सिर्फ दिखावे" की टीम भेजना ये दिखाता है कि रूसी नेता जंग खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि वह बातचीत को लेकर "दिखावा रचने" की कोशिश कर रहा है.