दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस ऋतु के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.
नयी दिल्ली, 10 जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस ऋतु के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
उसने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में बारिश का दौर जारी, राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट.
आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 66 से 89 प्रतिशत के बीच रही.
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और सोमवार को बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)