Karnataka: मैसूरु में थाने पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मैसूरु में एक मौलवी को कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मैसूरु (कर्नाटक), 21 फरवरी : कर्नाटक के मैसूरु में एक मौलवी को कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मौलवी मुफ्ती मुश्ताक पर आरोप हैं कि उसके भड़काऊ भाषण के बाद भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. मुफ्ती मुश्ताक को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार, मौलवी की भड़काऊ टिप्पणियों ने कथित तौर पर भीड़ को 10 फरवरी की रात को उदयगिरि पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होने के लिए उकसाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनके सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें :Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर होगी भारत-पाक फ्लैग मीटिंग, ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि मौलवी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि थाने पर हमले के सिलसिले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और जांच जारी है.

Share Now

\