Mathura: शाही ईदगाह के अधिकारियों ने मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियंत्रित किया

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियंत्रित करने का फैसला किया है.

(Photo Credit : Twitter)

मथुरा (उप्र), 23 अप्रैल : मथुरा (Mathura) की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नियंत्रित करने का फैसला किया है. शाही मस्जिद के सचिव तनवीर अहमद ने कहा, ‘‘मस्जिद से तीन लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है और अब केवल एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कम ध्वनि के साथ किया जा रहा है.’’

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मस्जिद में इस्तेमाल हो रहे लाउडस्पीकार की आवाज परिसर से बाहर नहीं जाए. अहमद के मुताबिक, यह कदम उस सौहार्द को बनाए रखने के लिए है, जिसके लिए मथुरा प्रसिद्ध है. यह भी पढ़ें : Gujarat: प्रश्नपत्रों की चोरी के बाद सातवीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा रद्द

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को मस्जिद से सटे श्री कृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को हटाने का फैसला मंदिर प्रशासन ने किया था.

Share Now

\