खेल की खबरें | मैथ्यूज की नाबाद शतकीय पारी से श्रीलंका को संभाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में शामिल हुए अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 19 ओवर में 10 मेडन के साथ महज 24 रन देकर तीन विकेट लिये।
इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में शामिल हुए अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 19 ओवर में 10 मेडन के साथ महज 24 रन देकर तीन विकेट लिये।
दिन का खेल खत्म होते समय मैथ्यूज के साथ विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (नाबाद 19) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 36 रन की साझेदारी कर ली है।
मैथ्यूज को इस दौरान लाहिरु तिरिमाने (43) और कप्तान दिनेश चांदीमल (52) का अच्छा साथ मिला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिरिमाने के साथ 69 जबकि चांदीमल के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन की शानदार साझेदारी की।
इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी के उतरी श्रीलंका के मैच की शुरूआत में ही एंडरसन ने दो झटके दिये। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (06) को स्लिप पर खड़े कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा । इसके चार गेंद बाद ओशादा फर्नांडो (00) उनकी बाहर जाती गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे।
पांच ओवर के अंदर सात रन पर दो विकेट गंवाने के बाद तिरिमाने और मैथ्यूज ने लंच तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
लंच के बाद दूसरी गेंद पर एंडरसन ने तिरिमाने को चलता कर दिया। उन्होंने 95 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये है। इसके बाद मैथ्यूज और चांदीमल अनुभव का फायदा उठाते हुए एंडरसन को संभलकर खेला और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।
पिछले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के दोनो स्पिनर जैक लीच (22 ओवर में 66 रन) और डोम बेस (18 ओवर में 54 रन) इस मुकाबले में अब तक असरहीन रहे।
मैथ्यूज ने पारी की 78वें ओवर में लीच की पहली गेंद पर एक रन लेकर करियर का 11वां और घरेलू सरजमीं पर 2015 के बाद पहला शतक लगाया। गॉल के मैदान पर यह उनका पहला शतक है। उन्होंने 228 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके लगाये है।
चांदीमल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को मार्क वुड (एक विकेट पर 47 रन) ने तोड़ा। श्रीलंकाई कप्तान ने 121 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
दो मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले को सात विकेट से गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किये। बल्लेबाज कुशल मेंडिस, हरफनमौला दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को बाहर कर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल, ओशादा फर्नांडो और पदार्पण कर रहे स्पिनर रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया गया।
इंग्लैंड ने सिर्फ एक बदलाव किया जिसमें ब्रॉड की जगह एंडरसन को अंतिम 11 में मौका मिला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)