बेंगलुरु, दो जनवरी कर्नाटक में मातृ मृत्यु को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने बृहस्पतिवार को मामले की न्यायिक जांच और स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के इस्तीफे की मांग की।
अशोक ने सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और प्रशासन पर ‘दवा माफिया’ के आगे झुकने का आरोप लगाते हुए कहा कि मातृ मृत्यु एक तरह से “सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या” है।
विपक्ष की नेता की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के महिला मोर्चा ने बृहस्पतिवार से पांच जिलों में रोजाना विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। मोर्चा ने स्वास्थ्य मंत्री गुंडू राव और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि वे राज्य में प्रसूति के बाद महिलाओं की मौत को रोकने में नाकाम रहे हैं।
अशोक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकारी अस्पतालों में मातृ मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। अधिकतर मौतें 25-30 आयु वर्ग में हो रही हैं और यह प्रवृत्ति जारी है।”
उन्होंने कहा, “मातृ मृत्यु के लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। यह एक तरह से सरकार प्रायोजित हत्या है। घटिया दवाएं दी गईं और यह स्पष्ट है कि सरकार दवा माफिया के आगे झुक गई है।”
अशोक ने कहा, “ मौतों की न्यायिक जांच होनी चाहिए थी। न्यायिक जांच के बारे में मुझे अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। घटिया दवा की आपूर्ति करने वाली कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए था।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)