Gaza anti-Polio Vaccination: युद्ध प्रभावित गाजा में बड़े पैमाने पर पोलियो रोधी टीकाकरण शुरू
polio vaccination (img: tw)

दीर अल-बलाह, 1 सितंबर : इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से सबसे अधिक तबाह हुई गाजा पट्टी में फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने पोलियो रोधी टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर रविवार को अभियान शुरू किया.

अधिकारी मध्य गाजा में बुधवार तक बच्चों को टीका लगाएंगे और फिर वे उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों में टीकाकरण अभियान संचालित करेंगे. स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को कुछ बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाकर यह अभियान शुरू किया था. उन्होंने लगभग 6,40,000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. यह भी पढ़ें : Joe Root New Milestone: इस मामले में जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, जल्द ही राहुल द्रविड़ को छोड़ सकतें हैं पीछे; देखें आंकड़े

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इजराइल ने बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाने के उद्देश्य से सैन्य अभियान को सीमित समय के लिए रोकने पर सहमति जताई है. दीर अल-बलाह और नुसेरात के अस्पतालों ने इस बात की पुष्टि की कि पोलियो के खिलाफ रविवार को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.