नयी दिल्ली, एक सितंबर देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के बीच अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,30,699 इकाई हो गई।
एमएसआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,24,624 इकाइयां बेची थीं।
कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,10,080 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,16,704 इकाई से छह प्रतिशत कम है।
मारुति सुजुकी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो की कमी के कारण कंपनी की बिक्री अगस्त 2021 में प्रभावित हुई। कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं।’’
इस दौरान ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 20,461 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 19,709 इकाई थी। हालांकि, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में पिछले महीने कमी देखने को मिली। मध्यम आकार की सेडान सियाज की 2,146 इकाई बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,223 इकाई था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)