जरुरी जानकारी | अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 522 अंक और चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अब सरकार ने अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग को और समर्थन का आश्वासन दिया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

मुंबई, दो जून शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अब सरकार ने अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग को और समर्थन का आश्वासन दिया है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग को घटाया है, लेकिन शेयर बाजारों ने इसे भी नजरअंदाज किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57 प़्रतिशत की बढ़त के साथ 33,825.53 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.95 अंक या 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,979.10 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020: केरल में झमाझम बारिश, पूरे देश के लिए भी अच्छी खबर, जानें मानसून की बड़ी अपडेट.

विश्लेषकों ने हालांकि, कहा कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका में विरोध प्रदर्शन निवेशकों के लिए चिंता का विषय है।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.

वहीं दूसरी ओर मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत तक चढ़ गए।

विश्लेषकों ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। वैश्विक बाजारों में बढ़त से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

कारोबारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। इससे भी बाजार भागीदारों का उत्साह बढ़ा। वृद्धि चिंताओं के बीच रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक दिन पहले ही भारत की क्रेडिट रेटिंग को कबाड़ से एक पायदान ऊपर रखा है। मोदी ने कहा है कि देश जल्द फिर से आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो सुधार किए गए हैं उनसे अर्थव्यवस्था को दीर्घावधि में लाभ होगा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों ने मूडीज द्वारा रेटिंग घटाए जाने की खबरों को नजरअंदाज किया। अर्थव्यवस्था के खुलने की उम्मीद के बीच निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। सरकार ने एक बार फिर से अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए सुधारों की प्रतिबद्धता जताई है।’’ उन्होंने कहा कि कई नकारात्मक संकेतकों के बावजूद अब भी सकारात्मक धारणा बाजार को आगे बढ़ा रही है। निवेशकों को गुणवत्ता वाले शेयरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

वैश्विक स्तर पर चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\