Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
Share Market Sensex Representative (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,34,097.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक या 2.54 प्रतिशत चढ़ गया. बृहस्पतिवार को ‘रामनवमी’ पर बाजार में अवकाश था. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 86,317.26 करोड़ रुपये बढ़कर 15,77,092.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में 30,864.1 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 11,73,018.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 26,782.76 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 8,98,199.09 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 19,601.95 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,92,289.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 18,385.55 करोड़ रुपये बढ़कर 6,01,201.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत में 17,644.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,12,532.60 करोड़ रुपये रही. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16,153.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,67,381.93 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का मूल्यांकन 12,155.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,82,001.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें : Sensex Update: वित्त वर्ष के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेसेंक्स 1,031 अंक उछला

आईटीसी की बाजार हैसियत 6,192.12 करोड़ रुपये चढ़कर 4,76,552.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,387.05 करोड़ रुपये घटकर 4,17,577.59 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.