जरुरी जानकारी | बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 617 अंक उछलकर 51,000 अंक के ऊपर बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला।
मुंबई, आठ फरवरी शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही।
दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजरज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं।
रिलायंस सेक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार पर तेजड़ियों हावी हैं और मानक सूचकाकों में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही।
उन्होंने कहा, ‘‘साहसिक सुधारों को आगे बढ़ाये जाने के साथ पूंजी व्यय में वृद्धि के बीच आर्थिक पुनरूद्धार में सतत सुधार की संभावना मजबूत हुई है। इससे निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’’
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)