देश की खबरें | मराठा आरक्षण: सोलापुर, कोल्हापुर में प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के सदस्यों ने सोलापुर के शिवाजी चौक पर रविवार को मराठा आरक्षण को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 13 सितम्बर मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के सदस्यों ने सोलापुर के शिवाजी चौक पर रविवार को मराठा आरक्षण को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मराठा समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण उपलब्ध कराने संबंधी फैसले के कार्यान्वयन पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बाद मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस विशेष पर जानें हिंदी से जुड़ी खास बातें.

शीर्ष अदालत ने बुधवार को शिक्षा और रोजगार में मराठा समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के कानून के अमल पर बुधवार को रोक लगा दी थी।

एमकेएम के सदस्य राम जाधव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि राज्य और केन्द्र सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आना चाहिए कि समुदाय को न्याय मिले।

यह भी पढ़े | MP Assembly Bypolls 2020: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया आधुनिक ठग, कहा- उन्होंने भ्रष्टाचार में नए रिकॉर्ड बनाए.

फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को बाद में हिरासत में लिया गया।

कोल्हापुर में मराठा संगठनों के सदस्यों ने राजमार्ग पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया और चेतावनी दी कि अपने प्रदर्शन के तहत वह मुंबई को की जाने वाली दूध की आपूर्ति को बाधित करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\