भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By Election) के लिए जोरआजमाइश तेज होने लगी है. इसी के साथ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का एक-दूसरे पर आरोपों का सिलसिला भी तेज हो गया है. रविवार को सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भिंड में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर हमला बोला. सीएम ने कहा, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आधुनिक ठग हैं उन्होंने भ्रष्टाचार में नए रिकॉर्ड बनाए, राज्य के बजट से पैसे कमाए, जो पैसा विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना था उसे जेब में डाला. उन्होंने किसान फसल बीमा योजना के 2,200 करोड़ रुपये के प्रीमियम पर रोक लगा दी.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, हमने कई बार कहा कि कमलनाथ जी कभी बाहर निकलो, जनता कष्ट में हैं, बाढ़ आ गई, सूखा पड़ गया. वो बोले हम ऐसे मुख्यमंत्री थोड़ी हैं जो गली-गली फिरें, हम तो यहीं बंगले में बैठकर देख लेते हैं. मैंने कहा, तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को किसी की नजर ना लगे कमलनाथ. यह भी पढ़ें | Assembly By-Election: ग्वालियर और चंबल का दारोमदार शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस को घेरा:
They made new records in corruption, pocketed money from budget of the state, pocketed the money that was to be used for development. They pocketed the Rs 2,200 Crores premium of Kisan Fasal Bima Yojana. Kamal Nath and Digvijaya Singh are modern thugs: MP CM SS Chouhan, in Bhind pic.twitter.com/22c44NIegJ
— ANI (@ANI) September 13, 2020
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, "कांग्रेस ने कहा था कि किसान का ऋण हम 10 दिन में माफ कर देंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे. आज मैं पूछना चाहता हूं कि गद्दार अगर कोई है तो वो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने किसानों का ऋण आज तक माफ नहीं किया. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहा गया था.
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''मुझे गद्दार कहते हैं, अरे कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी इतिहास के पन्ने पलट लो, डीपी मिश्रा जी ने जनता के खिलाफ कदम उठाया था तब राजमाता ने डीपी मिश्रा जी की सरकार को जमीन पर लाकर मिट्टी चटा दी थी. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के सबसे बड़े गद्दार हैं.''
मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी जहां इन विधायकों को जिताने के लिए जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस इन्हें चुनाव में पटखनी देना चाहती है.