Maratha Reservation: शिंदे सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारांगे पाटिल मुंबई में अनशन करने पर अड़े
आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने मंगलवार को कहा कि मराठा समुदाय के सदस्य 26 जनवरी को मुंबई में ताकत दिखाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
Maratha Reservation: आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने मंगलवार को कहा कि मराठा समुदाय के सदस्य 26 जनवरी को मुंबई में ताकत दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. जारांगे ने 20 जनवरी को जालना जिले से मुंबई की ओर मार्च किया और रास्ते में हजारों समर्थक मार्च में शामिल हुए। वह मंगलवार को पुणे जिला पहुंचे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मराठा समुदाय के लगभग दो-ढाई करोड़ लोग मुंबई आएंगे। मराठा समुदाय के लोग 26 जनवरी को अपनी ताकत दिखाएंगे.
जारांगे राज्य के सभी मराठों को कुनबी (अन्य पिछड़ा वर्ग) जाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की ओर से मराठवाड़ा के संभागीय आयुक्त (मुझसे मिलने) आए लेकिन मैंने अपनी मांग दोहराई कि मराठों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण दिया जाए. यह भी पढ़े: Maratha Reservation: नाना पटोले का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो जाति जनगणना के आधार पर मराठा आरक्षण देंगे
पुणे जिले के शिक्रापुर में मार्च के दौरान जारांगे का जोरदार स्वागत किया गया और लोग कतारबद्ध होकर उन्हें माला पहना रहे थे और उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. पुलिस ने बताया कि शिक्रापुर में करीब 750 वाहनों के काफिले के साथ कम से कम 15,000 लोग जारांगे के साथ थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)