देश की खबरें | मार थोमा चर्च के प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवल्ला, 18 अक्टूबर मालंकर माच थोमा सीरियाई चर्च के शीर्ष पादरी जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन का यहां एक निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। गिरजाघर के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार मारथोमा समुदाय के 90 वर्षीय प्रमुख का अग्नाशय कैंसर का उपचार चल रहा था और उन्होंने रात करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- सीएम हर रोज मेरे और बीजेपी के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए इन आध्यात्मिक नेता के निधन पर शोक प्रकट किया कि मेट्रोपोलिटन एक बेहतरीन व्यक्ति थे जिन्होंने मानवता की सेवा की और गरीबों के उत्थान के लिए कठिन परिश्रम किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ श्रेयस्कर डॉ.जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन एक उत्कृष्ट शख्स थे जिन्होंने मानवता की सेवा की और गरीबों तथा वंचितों के उत्थान के लिए कठिन परिश्रम किया। उनके अंदर समानुभूति और विनम्रता कूट-कूटकर भरी थी। उनके आदर्श विचार सदैव याद किये जायेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

यह भी पढ़े | COVID-19 Sputnik V vaccine’s Clinical Trials In India: रूस की COVID-19 स्पुतनिक वी वैक्सीन का भारत में होगा ट्रायल, अप्रूवल के बाद 100 मिलियन डोसेज भारत में होंगे उपलब्ध.

प्रधानमंत्री ने 27 जून को मेट्रोपोलिटन के 90 वें जन्मदिन समारोह की शुरुआत की थी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मेट्रोपोलिटन का निधन न केवल गिरजाघर बल्कि पूरे समाज के लिए क्षति है।

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘ उन्होंने समाज के बेघरों एवं वंचितों की आजादी एवं कल्याण के लिए काम किया। मुम्बई में रेड स्ट्रीट में रहने वाले बच्चों के पुनर्वास में और ट्रांसजेंडरों को मुख्य धारा में लाने में उनका योगदान दर्शाता है कि उन्होंने वंचितों के लिए कैसा संघर्ष किया। ’’

मैरामोनिन पठनमथिट्टा जिले में अलकुन्नाथु टी लुकोस और मरियम्मा के घर जन्म लेने वाले जोसेफ मार थोमा अक्टूबर 2007 में माच थोमा मेट्रोपोलिटन बने थे क्योंकि तत्कालीन मार थोमा फिलिपोस माच चिरिसोस्टोम ने अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते अपने उत्तराधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपने की इच्छा प्रकट की थी।

उनकी पार्थिव देह तिरुवल्ला में गिरजाघर मुख्यालय में रखी गई जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)