नयी दिल्ली, 20 सितंबर राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होने वाली पहली 'रामलीला' में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभाएंगे।
रामलीला का मंचन निर्माणाधीन राम मंदिर से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित लक्ष्मण किले में होगा। यह रामलीला 17 से 25 अक्टूबर के बीच होगी।
टीवी अभिनेता सोनू डागर जहां राम का किरदार निभाएंगे, वहीं कविता जोशी सीता के रूप में नजर आएंगी।
दिल्ली के भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे।
'अयोध्या की रामलीला' में अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेयी जबकि असरानी नारद बनेंगे।
इसी तरह, रावण की भूमिका अभिनेता शाहबाज खान, विभीषण की राकेश बेदी, निषादराज की राकेश पुरी, अहिरावण की रजा मुराद और जनक की भूमिका अवतार गिल निभाएंगे।
हनुमान के किरदार के बारे में पूछे जाने पर मशहूर पहलवान दारा सिंह के पुत्र विंदू ने पीटीआई- से कहा कि इस वर्ष की रामलीला में भगवान राम के जन्म वाले शहर में उनके वफादार सेवक की भूमिका निभाने का एक अनूठा अवसर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY