Maharastra: कई उद्यमी गढ़चिरौली में कारखाने लगाने को उत्सुक: मुख्यमंत्री शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि कई उद्यमी कभी वामपंथी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित रहे गढ़चिरौली में संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं।
ठाणे, 27 नवंबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि कई उद्यमी कभी वामपंथी उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित रहे गढ़चिरौली में संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं. अपने मार्गदर्शक अनंत दिघे पर एक फिल्म के मुहूर्त के मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एक औद्योगिक घराने ने गढ़चिरौली में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित किया है और यह रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए लगभग 5,000 लोगों को प्रशिक्षित करेगा.
सूरजगढ़ खदान परियोजना में लगभग 10,000 लोग कार्यरत हैं और उनकी सरकार को एक इस्पात संयंत्र स्थापित करने का अनुरोध मिला है जो कम से कम 20,000 लोगों को रोजगार देगा. शिंदे ने कहा, “कम से कम 10 से 12 उद्योगपति गढ़चिरौली में संयंत्र लगाने को इच्छुक हैं. ये योजनाएं प्रक्रिया में हैं.”
मुख्यमंत्री ने विदर्भ के सबसे बड़े शहर और नासिक के बीच चालू मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि मार्ग को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजर चुके हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)