बलरामपुर (पश्चिम बंगाल), 15 मार्च बंगाल में कई विधानसभा सीटों से अपने सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए उतारने पर भाजपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इन लोगों ने राज्य के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है तो क्या चुनावों के बाद वे ‘‘झूठ फैलाएंगे और दंगा करवाएंगे?’’
पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भाजपा की ‘रथ यात्रा’ का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें तो यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की रथयात्रा निकलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के कुछ नेता तथाकथित ‘रथ’ में घूम रहे हैं लेकिन हमें तो अभी तक यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथ से घूमते हैं। क्या वे (भाजपा नेता) भगवान से भी बड़े हैं?’’ पिछले हफ्ते नंदीग्राम में कथित रूप से हमले में वह जख्मी हो गई थीं।
झाड़ग्राम में पहली रैली को रद्द करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भीड़ की कमी का आभास होते ही उन्होंने रैली रद्द कर दी। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर उन्होंने आग्रह किया होता तो हम वहां कुछ लोगों को भेज देते।’’
व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव में उतारे गए सांसदों ने राज्य या यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘18 सांसदों में से भाजपा ने कुछ को मैदान में उतारा है जिन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। जीतने पर वे क्या करेंगे? झूठ फैलाएंगे और दंगे कराएंगे?’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)