विनिर्माताओं का ओड़िशा सरकार से शराब पर 'COVID-19' शुल्क घटाने का किया आग्रह
शराब विनिर्माताओं ने ओड़िशा सरकार से शराब पर ‘विशेष कोविड-19’ शुल्क को 50 प्रतिशत से घटाकर उचित स्तर पर लाने का आग्रह किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा विनिर्माताओं ने खुदरा दुकानदारों को अपनी दुकानों से शराब बेचने की अनुमति देने को कहा है.
भुवनेश्वर, 20 जून: शराब विनिर्माताओं ने ओड़िशा सरकार से शराब पर ‘विशेष कोविड-19’ (Covid-19) शुल्क को 50 प्रतिशत से घटाकर उचित स्तर पर लाने का आग्रह किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा विनिर्माताओं ने खुदरा दुकानदारों को अपनी दुकानों से शराब बेचने की अनुमति देने को कहा है.
कनफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने इस बारे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इस उपकर से उपभोक्ताओं के लिए शराब का दाम 50 प्रतिशत बढ़ गया है. इससे राज्य में शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई और कर संग्रह भी घटा है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में COVID-19 के 165 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 677
सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरि ने पीटीआई- से कहा, "हमने इस बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. एक जिम्मेदार उद्योग संगठन के रूप में हम अन्य महत्वपूर्ण अंशधारकों मसलन सरकार, व्यापारी, समाज और उपभोक्ताओं के सामूहिक हित के लिए काम करते हैं."