जयपुर, नौ अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मणिपुर की स्थिति को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में आग लगी है और भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोये हुए हैं।
‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गहलोत ने ऐतिहासिक मानगढ़ धाम को स्मारक के रूप में विकसित करने की शुरुआत 100 करोड़ रुपए की लागत के साथ करने की घोषणा की।
इस अवसर पर गहलोत ने राज्य में फिर कांग्रेस नीत सरकार बनने का विश्वास जताया।
केन्द्र की भाजपा नीत सरकार और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘मणिपुर में आग लगी है... लेकिन भारत सरकार, मोदी जी, अमित शाह जी सोये हुए हैं। पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है, लेकिन इन्हें फिक्र ही नहीं है... इन्हें एहसास ही नहीं है दुनिया क्या सोच रही है।’’
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर की घटनाओं का जिक्र करते समय राजस्थान का नाम लेकर राज्य के स्वाभिमान को चोट पहुंचायी है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक प्रदेश जल रहा है... (लेकिन केन्द्र को इसकी) परवाह नहीं है। हमें इस बात का अफसोस है प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे स्वाभिमान पर चोट की है... कहां मणिपुर, कहां राजस्थान और कहां छत्तीसगढ़... प्रधानमंत्री वहां भी राजनीति करने से नहीं चूके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब बताएं देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा... (भाजपा) देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है... जैसे हालात हैं, देश किस दिशा में जायेगा कोई नहीं जानता है।’’
जाति आधारित जनगणना का समर्थन करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम चाहेंगे कि राजस्थान में भी जाति आधारित जनगणना शुरू हो।’’
राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी का भरोसा जताते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार राहुल गांधी की भावना को आधार बनाकर आगे बढ़ रही है। राजस्थान में पहली बार सुनने को मिल रहा है कि मौजूदा सरकार रिपीट (वापसी कर) हो रही है।’’
रैली के मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदर्भ में गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो उन शक्तियों का मुकाबला कर रहे हैं जिनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)