इंफाल, दो जनवरी मणिपुर में नवंबर में लेइमाखोंग सैन्य अड्डे से कथित तौर पर लापता हुए लैशराम कमलबाबू सिंह के घर के बाहर बृहस्पतिवार को एक हथगोला मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि हथगोला इंफाल वेस्ट जिले के लोइतांग खुनौ में सिंह के घर के दरवाजे के पास मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, हथगोले के साथ एक नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि लापता व्यक्ति को लेकर गठित संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) को भंग कर दिया जाना चाहिए और एक नयी जेएसी का गठन किया जाना चाहिए।
इसमें यह भी लिखा था, "जमीन की बिक्री करने वाला कोई भी ठेकेदार जेएसी का हिस्सा नहीं हो सकता।"
जेएसी 25 नवंबर को सिंह के लापता होने के बाद से जारी विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि सिंह सैन्य अड्डे से लापता हो गया। उन्होंने कहा था कि मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाएगा।
सेना के अनुसार, असम के कछार जिले का मूल निवासी सिंह 57वीं माउंटेन डिवीजन के लीमाखोंग सैन्य अड्डे में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक था।
पुलिस ने पहले कहा था कि मेइती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सिंह की तलाश के लिए 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)