देश की खबरें | मणिपुर : दो किशोरों के लापता होने के बाद राज्य में नए सिरे से तनाव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के इंफाल पश्चिमी जिले से दो किशोरों के लापता होने के बाद राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार को नए सिरे से तनाव पैदा हो गया।

इंफाल, छह नवंबर मणिपुर के इंफाल पश्चिमी जिले से दो किशोरों के लापता होने के बाद राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार को नए सिरे से तनाव पैदा हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लापता किशोरों की पहचान 16 वर्षीय मैबम अविनाश और 19 वर्षीय निंगथोउजाम एंथनी के तौर पर की गई है और दोनों रविवार की सुबह इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई इलाके की ओर मोटरसाइकिल से गए थे।

स्थानीय लोगों को आशंका है कि लामशांग के रहने वाले दोनों किशोरों का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।

लामशांग पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने लापता किशोरों का मोबाइल फोन सेनापति जिले में पेट्रोल पंप के पास से काले रंग के पॉलीथिन बैग से बरामद किया है।

पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर किशोरों को बचाने की मांग करते हुए इंफाल शहर स्थित तीन प्रमुख स्कूलों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों ने रैली निकाली और राजधानी इंफाल के केंद्र किशाम्पत चौराहे पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी लामन्गम्बा ने कहा, ‘‘इस घटना को समुदाय के छात्रों के लिए स्वीकार करना मुश्किल है। हम पहले ही दो युवाओं के लापता होने की घटना को देख चुके हैं।’’

लामशांग में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे और टायर जलाकर और सड़कों पर पत्थर रखकर अपना विरोध जताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\