नयी दिल्ली, 23 जून मणिपुर में हिंसा के मामलों की जांच कर रहे सीबीआई के विशेष जांच दल (एसआईटी) और सीएफएसएल के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने इंफाल और चुराचांदपुर में शस्त्रागारों से हथियारों और गोला-बारूद की कथित लूट से जुड़े घटनास्थलों का दौरा किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस दल को पांगेई के पास स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और कुछ महिलाओं ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया। लेकिन दल ने अपना काम पूरा कर लिया और बृहस्पतिवार को सुरक्षित लौट आया।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दल और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञों ने इंफाल के पास एनजी कॉलेज से सटे नाओरेमथोंग और पांगेई में मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (एमपीटीसी) में अपराध स्थलों का दौरा किया।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने एमपीटीसी में नमूने एकत्र किये और तस्वीरें खींचीं।
अधिकारियों के अनुसार कुछ लोगों ने तीन मई को एमपीटीसी के शस्त्रागार से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लूट लिए थे।
उन्होंने कहा कि एसआईटी ने जिले के शस्त्रागारों से हथियारों की कथित लूट की जांच के सिलसिले में चुराचांदपुर का भी दौरा किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)