जमीनी हालात के आधार पर भविष्य में मणिपुर विधानसभा को बहाल किया जा सकता है: भाजपा

मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद निलंबित राज्य विधानसभा को जमीनी स्थिति के आधार पर भविष्य में किसी भी दिन बहाल किया जा सकता है.

Credit-(FB)

इंफाल, 14 फरवरी : मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद निलंबित राज्य विधानसभा को जमीनी स्थिति के आधार पर भविष्य में किसी भी दिन बहाल किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : शेयरधारकों को परामर्श देने वाली कंपनियों ने वेदांता समूह के कारोबारों को अलग करने का किया समर्थन

पूर्वोत्तर क्षेत्र के भाजपा प्रभारी संबित पात्रा ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि उनकी पार्टी राज्य में शांति और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के मकसद से निरंतर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है. मेइती और कुकी समुदाय के बीच महीनों से जारी हिंसा से प्रभावित मणिपुर में जातीय आधार पर ध्रुवीकरण हुआ है.

Share Now

\