मंगलुरु, दो अगस्त यहां सुरथकल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या के मामले में मंगलवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बेल्लारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद 28 जुलाई को हुई इस हत्या से इलाक में तनाव फैल गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति सुरथकल के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार के मालिक अजित क्रास्टा को पहले हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपियों का पता लगाया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार सुबह उदयावर के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार के मुताबिक, सभी छह आरोपी सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे।
शशि कुमार ने बताया कि प्रारंभ में आरोपियों ने चर्चा की कि उनका लक्ष्य कौन होना चाहिए। इसे लेकर उन लोगों ने सात व्यक्तियों के नाम पर विचार किया और अंत में फाजिल को लक्षित करने का फैसला किया।
आयुक्त ने कहा कि फिलहाल हत्या के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आयुक्त ने कहा कि पुलिस आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को हिरासत में लेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)