गाजियाबाद: शादी के लिए युवती ने किया मना तो शख्स ने उठाया ऐसा कदम जिससे मच गई सनसनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 19 वर्षीय एक युवती की कथित रूप से शादी का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके के निवासी शेर खान के रूप में हुई है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | कोराना संकट: डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को चेताया, कहा- डेक्सामेथासोन दवा सिर्फ गंभीर मरीजों को निगरानी में दिया जाए.

पुलिस ने बताया कि 17 जून को महिला अपने माता-पिता के साथ तुलसी निकेतन कॉलोनी के बाजार से लौट रही थी। वापस जाते समय, वह और उसकी माँ कुछ खाने के लिए रुक गई, जबकि उनके पिता घर वापस चले गए।

उन्होंने बताया कि खान वहां पहुंचा और महिला को कई बार चाकू मारा।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के झारखंड में 42 नए मरीज पाए गए, 63 को ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि खान को रविवार रात पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम ने टीला मोड़ इलाके की पंचशील कॉलोनी से गिरफ्तार किया।

उसे शरण देने के लिए उसके भाई इमरान और बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी नैथानी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)