देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

जम्मू, 17 मई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बाहरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना रत्नू चक के पास हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए यहां जीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति जम्मू रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बेहोश पाया गया।

उन्होंने बताया कि उसे जीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)