देश की खबरें | मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में बेटे को दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 27 मार्च बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में बेटे को दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रानी बाग निवासी लकी सिद्धू के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सिद्धू के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में 47 लाख रुपये की ठगी का एक अन्य मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित है।
उन्होंने बताया कि सिद्धू के खिलाफ डाबरी थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है और वह पिछले दो साल से फरार था।
पुलिस के अनुसार, एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने उसके बेटे को बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2018 में उन्हें सिद्धू का फोन आया, जिसने उनसे दाखिले के लिए 30 लाख रुपये मांगे।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने दो बार में उनसे 12 लाख रुपये वसूले लेकिन दाखिला नहीं मिला।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रानी बाग में रह रहा है, जिसके बाद छापेमारी कर सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सिद्धू प्रॉपर्टी डीलर था और 2016 में उसने द्वारका मोड़ पर अपनी ‘कन्सल्टेन्सी फर्म’ शुरू की। वह नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का ब्यौरा हासिल कर उनके अभिभावकों को फोन करता था। वह दलाली के एवज में छात्रों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने का वादा करता था।
पुलिस ने बताया कि पैसे ऐंठने के बाद वह मोबाइल फोन का नंबर बदल देता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)