देश की खबरें | बहुस्तरीय विपणन योजना के जरिये लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में बहुस्तरीय विपणन योजना के जरिये लोगों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 29 जुलाई राजस्थान में बहुस्तरीय विपणन योजना के जरिये लोगों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले राम मारवाड़ी (38) के रूप में हुई है। उस पर राज्य में 59 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक राम मारवाड़ी 2004 से 2006 तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में रसोइए का काम करता था। बाद में उसने एक बहुस्तरीय विपणन कंपनी में बतौर एजेंट काम करना शुरू किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 2008 में उसने एक नयी कंपनी मिताशी ट्रेड लिंक की स्थापना की और उसका प्रबंध निदेशक बन गया।

विजेंद्र सिंह को उस कंपनी का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि डीसी यादव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया और मदन मोहन मीणा कंपनी के निदेशक बने।

यह कंपनी नये सदस्यों के जुड़ने पर कमीशन देती थी। प्रत्येक सदस्य को 4,000 रुपये जमा करने होते थे। प्रत्येक सदस्य को कमीशन के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 10 और सदस्यों को शामिल करना होता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\