Thane Shocker: ठाणे में बच्चों की कस्टडी को लेकर पत्नी की हत्या का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
Credit-(Twitter-X)

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चों की अभिरक्षा (कस्टडी) को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 41-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा रोड निवासी दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी आयु 10 साल एवं दो साल है. अधिकारी के अनुसार, बच्चों की अभिरक्षा को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था.

उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार को मदद मांगने पुलिस थाने गयी थी. अधिकारी के अनुसार, चूंकि पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो महिला ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद लौटेगी तथा वह अपने बच्चे से मिलने के लिए नजदीक के एक स्कूल चली गयी थी. यह भी पढ़ें : Vijayadashmi RSS Shastra Puja: नागपुर में आरएसएस का विजयादशमी उत्सव, मोहन भागवत ने किया शस्त्र पूजन

मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल जाने के रास्ते में खान का अमरीन से झगड़ा हो गया और उसने चाकू घोंपकर अमरीन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.