देश की खबरें | चिकित्सकों की सलाह के बाद ममता बनर्जी के अगले सप्ताह के कार्यक्रमों को स्थगित किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले एक सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम रविवार को स्थगित कर दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 31 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले एक सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम रविवार को स्थगित कर दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ममता के दाहिने कंधे के इलाज के कारण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है जिसके बाद उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों को टाल दिया गया है।
ममता को दो जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उन्हें गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन जनवरी को दक्षिण 24 परगना में सागर द्वीप का दौरा भी करना था और अगले दिन निकटवर्ती जॉयनगर में एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करने थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनके (मुख्यमंत्री) सभी कार्यक्रम तदनुसार स्थगित कर दिए जाएंगे। उन्हें कम गतिविधियों में शामिल होने की सलाह दी गई है जिससे उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।’’
बनर्जी के दाहिने कंधे का शुक्रवार को एसएसकेएम अस्पताल में छोटा ऑपरेशन किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों को अगले सप्ताह के लिए पुनर्निर्धारित किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नई तारीखों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)