बासेल, 21 मार्च भारत की मालविका बंसोड़ ने मंगलवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई किया।
मालविका ने महिला क्वालीफाइंग दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-17, 21-7 से हराया।
सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने भी पाउला लिन काओ होक और लॉरेन लैम को 21-15 15-21 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक शीएल और फ्रांसिस्का वोल्कमैन पर 21-17 15-21 21-18 से जीत से मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।
मीराबा लुवांग मैसनम और प्रियांशु राजावत जैसे भारतीय खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)