खेल की खबरें | मलिक ने पीसीबी की प्रश्नावली का जवाब देने से इनकार किया,ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके पास भेजी गयी प्रश्नावली का जवाब देने से इनकार कर दिया।

कराची, दो जून पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके पास भेजी गयी प्रश्नावली का जवाब देने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने 2013 में मलिक के पास प्रश्नावली भेज कर मैच फिक्सिंग से जुडे दो बैठकों में उनके होने के बारे में पूछा था। मलिक को स्थानीय अदालत ने आजीवन प्रतिबंध से मुक्त कर दिया लेकिन बोर्ड ने उन्हें अभी बरी नहीं किया है।

यह भी पढ़े | George Floyd Death: 'ब्लैक लाइव्स मैटर' को लेकर दिया बयान, कहा- क्रिकेट भी नस्लवाद से परे नहीं, मैने भी झेला है.

पाकिस्तान के लिए 1982 से 1999 तक 103 टेस्ट खेलने वाले मलिक ने हालांकि प्रश्नावली का जवाब देने के बजाय पीसीबी द्वारा भेजी गयी प्रतिलिपि का ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की है।

मलिक के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा लगाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। मलिक के वकील बुधवार को बोर्ड को इसकी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े | Happy Parents Day 2020: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने माता-पिता के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा- इस चुनौतीपूर्ण समय में इनका ज्यादा ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी.

उन्होंने बताया, ‘‘ मलिक ने अपने जवाब में पीसीबी से कहा है कि बोर्ड ने उन्हें जो प्रतिलिपि दी है उसका ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजे।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘मलिक का तर्क यह है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद या पीसीबी के पास लंदन में उनकी बातचीत की कोई ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग है, तो उन्हें प्रतिलिपि के सबूत के रूप में भेजना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\