PAK vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: शोएब मलिक और बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी, स्कॉटलैंड को मिला 190 रन का मुश्किल लक्ष्य
पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

शारजाह: पाकिस्तान (Pakistan) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की 47 गेंद में 66 रन की सयंमित पारी और अंत में शोएब मलिक (Shoaib Malik) की 18 गेंद में छह छक्के जड़ित नाबाद 54 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े. PAK vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्हाोंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा. आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था. उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये. मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी की.

हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते छह छक्के जड़े जबकि एक चौका लगाया.

स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया.

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी. अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये. फखर जमां (08) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था. हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)